Hero Karizma XMR Sport Bike Features Review: हीरो कंपनी के द्वारा निकाली गई इस मोटरसाइकिल का सीधा टक्कर यामाहा की r15 से होता है क्योंकि इस मोटरसाइकिल में सेम टू सेम उसी तरह डिजाइन देखने को मिलता है और पावरफुल इंजन 210 सीसी का दिया गया है जो माइलेज भी बहुत ही अच्छा निकल कर देता है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन प्रदान किया गया है और मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे क्योंकि इसी कीमत में आपको यामाहा की भी r15 मिल जाएगी।

Hero Karizma XMR का डिजाइन
Hero Karizma XMR का डिजाइन बिल्कुल प्रीमियम तरीके से किया गया है और फ्रंट का एलॉय व्हील देखने में खूबसूरत लगता है और उसको अलग तरीके से डिजाइन किया गया है और फ्रंट डिस्क बहुत ही बड़ा लगाया गया है जो मोटरसाइकिल को प्रीमियम दिखने में मदद करता है और ग्राफिक थोड़ा हटकर किए गए हैं जो इसकी खूबसूरती है और फ्यूल टैंक मस्कुलर दिया गया है जो मोटरसाइकिल में एकदम से परफेक्ट बैठता है और पिछला टायर मोटा दिया गया है और साइलेंसर बहुत ही अच्छी क्वालिटी का लगाया गया है।
Hero Karizma XMR का पावर और परफॉर्मेंस
210cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है और यह इंजन अधिकतम पावर 25.15 का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 9250 तक पहुंच जाता है और अधिकतम टॉर्क 20.4 nm का जनरेट करता है। आरपीएम मीटर 7250 तक पहुंचता है और मोटरसाइकिल में सिंगल सिलेंडर का इंजन देखने को मिलता है और इस इंजन को लगातार ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है और मोटरसाइकिल में सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलते हैं जिसकी मदद से मोटरसाइकिल 130 की टॉप स्पीड बहुत ही आसानी से पहुंच जाती है और मोटरसाइकिल में बोर 73 mm का किया गया है। स्टॉक 50 mm का दिया गया है। कंप्रेसर साइज 12.01 का दिया गया है और बैटरी एमएफ बैटरी दी गई है जो 12 वोल्ट का करंट जनरेट करती है।
Hero Karizma XMR का माइलेज
Hero Karizma XMR एक सुपर बाइक है इसलिए मोटरसाइकिल में थोड़ी एवरेज के मामले में प्रॉब्लम हो सकती है लेकिन इतना भी कम एवरेज नहीं देती है 1 लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान कर देती है बहुत ही आसानी से और एक 11 लीटर का पेट्रोल टैंक प्रदान किया गया है और इसमें रिजर्व फ्यूल 2.2 लीटर का प्रदान किया गया है और मोटरसाइकिल में लंबे सफर के लिए आप जा सकते हैं एक बार पूरी तरह से पेट्रोल टैंक भरने के बाद मोटरसाइकिल साढे तीन सौ किलोमीटर बहुत ही आसानी से चल जाती है।
Hero Karizma XMR का ब्रेक और व्हील
डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम प्रोवाइड किया गया है और फ्रंट ब्रेक डिस्क 300 मिलीमीटर का दिया गया है और रियल ब्रेक डिस्क के 230 मिली मीटर का दिया गया है और फ्रंट में दो पिस्टन कैलीपर लगाए गए हैं और रियल में एक पिस्टन कैलीपर लगाए गए हैं और मोटरसाइकिल में 17 इंच के एलॉय व्हील फ्रंट में प्रदान किए गए हैं और 17 इंच के एलॉय व्हील बियर में प्रदान किए गए हैं और मोटरसाइकिल का फ्रंट टायर 100 और 80 का दिया गया है और रियल टायर 140 और 70 का दिया गया है और मोटरसाइकिल में बहुत ही अच्छी क्वालिटी के ट्यूबलेस टायर प्रदान किए गए हैं।
Hero Karizma XMR का सस्पेंशन और चेचिस
Hero Karizma XMR मैं फ्रंट सस्पेंशन dia 35 mm का टेलीस्कोपिक का फ्रंट फोर्क विथ एंटी फ्रिक्शन बुक्स का दिया गया है। फ्रंट सस्पेंशन बहुत ही अच्छी क्वालिटी का लगाया गया है और रियल सस्पेंशन में गैस चार्ज्ड मोनो शॉक 6 स्टेप प्री लोड एडजेस्टेबल का सस्पेंशन प्रदान किया गया है और स्टील ट्रॉली फ्रेम का चेसिस दिया गया है।
Hero Karizma XMR का डाइमेंशन
Hero Karizma XMR का वजन 163.5 किलोग्राम दिया गया है और सीट हाइट 810 मिली मीटर दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm दिया गया है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी में 11 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी में 2.2 का रिजर्व फ्यूल दिया गया है और ओवर रोल लेंथ 2068 मिली मीटर होने वाला है और ओवरऑल विथ 760 mm होने वाला है। ओवरऑल हाइट 1110 मिली मीटर का दिया गया है। व्हीलबेस 1351 mm का दिया गया है और 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी प्रदान की गई है जिसमें मोटरसाइकिल को 70000 किलोमीटर तक बहुत ही आसानी से चला सकते हैं।

Hero Karizma XMR का डिजिटल फीचर
Hero Karizma XMR में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल प्रदान किया गया है और GPS और नेविगेशन भी दिया गया है और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर भी प्रदान किया गया है जो सबसे खास फीचर है और स्पीडोमीटर डिजिटल प्रदान किया गया है और ऑडोमीटर भी डिजिटल दिया गया है और फ्यूल गेज भी डिजिटल दिया गया है और डिस्टेंस टू एंपैथी फीचर प्रदान किया गया है और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी कर सकते हैं और दो ट्रिमीटर डिजिटल दिया गया है और टेकोमीटर डिजिटल दिया गया है और स्टैंड अलार्म दिया गया है और गियर इंडिकेटर प्रदान किए गए हैं। बैटरी इंडिकेटर दिया गया है और फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और तेल इंडिकेटर भी दिया गया है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर भी प्रदान किया गया है और एवरेज स्पीड मोटरसाइकिल भी बताती है और क्लॉक दिया गया है यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है और मोटरसाइकिल में आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट देखने को मिलता है और हेडलाइट एलईडी बल्ब का प्रदान किया गया है और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का प्रदान किया गया है और मोटरसाइकिल में आपको टर्न सिग्नल भी दिए गए हैं तो इस तरह से डिजिटल फीचर के रूप में किसी भी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिलती और r15 की तुलना में मोटरसाइकिल की कीमत भी कम रखी गई है।
Hero Karizma XMR का कीमत
Hero Karizma XMR को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह मोटरसाइकिल आपको ऑन रोड 230000 रुपए तक पढ़ने वाली है और मोटरसाइकिल में सभी प्रकार के फीचर्स दिए गए हैं और मोटर टायर दिया गया है जो मोटरसाइकिल की खूबसूरती बढ़ा देता है और साथ में इंजन बहुत ही पावरफुल दिया गया है जो माइलेज भी बहुत ही अच्छा निकाल कर देती है और मोटरसाइकिल में टॉप स्पीड बहुत ही आसानी से 150 किलोमीटर पहुंच जाते हैं।
Hero Karizma XMR का निष्कर्ष
Hero Karizma XMR के बारे में आपको पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बता दी गई है और यह मोटरसाइकिल r15 की तुलना में अच्छी मोटरसाइकिल है लेकिन r15 मोटरसाइकिल ज्यादा महंगी आती है और रेसिंग बाइक है और यह भी मोटरसाइकिल ठीक है लेकिन अगर उसको खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं और इसको खरीदना चाहते हैं तो इसको भी खरीद सकते हैं क्योंकि यह मोटरसाइकिल भी बहुत ही अच्छी है और कीमत भी बहुत कम है।
Read More:
- Suzuki Hayabusa Most Famous Superbike Review: डुकाटी और बीएमडब्ल्यू का बिक्री कम किया हायाबूसा ने?
- Tata Curvv Most Stylish SUV Details Review: खूबसूरत डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस और पूरी जानकारी
- Keeway Sixties 300i Most Famous Scooter Review: 4 लाख कीमत फिर भी भारत में तबाही मचा रहा जानिए खासियत और फीचर