ZTE Nubia Z70S Ultra Features Review: यह स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पिछले कुछ समय में बहुत ज्यादा ट्रेडिंग चल रही है और उनके द्वारा तो ऑफिशियल तौर पर 28 अप्रैल 2025 में या स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसको मार्केट में बहुत ज्यादा सर्च किया जा रहा है क्योंकि इसका कैमरा बहुत ही अच्छी टेक्नोलॉजी का दिया गया है और इसके कैमरे बहुत खूबसूरत तरीके से दिखते हैं इसीलिए इस मोबाइल को इतना ज्यादा वैल्यू मिलने वाला है अगर स्मार्टफोन को खरीद रहे हैं तो इसके बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें।
ZTE Nubia Z70S Ultra का डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
ZTE Nubia Z70S Ultra में खूबसूरत डिजाइन ही तो लोगों को पसंद आ रहा है क्योंकि इसका कैमरा बिल्कुल अलग तरीके का सेटअप किया गया है और गोल कल का कैमरा दिया गया है और इसके बगल में भी अलग तरीके के सेटअप किए गए हैं और इसके बैक में ग्लास मैटेरियल की इस्तेमाल किया गया है और अल्युमिनियम का फ्रेम इस्तेमाल किया गया है और फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास इस्तेमाल किया गया है और इसका वजन 228 ग्राम है और इसमें डुएल नैनो सिम का सपोर्ट दिया गया है।
ZTE Nubia Z70S Ultra डिस्प्ले
6.85 इंच का डिस्प्ले प्रदान किया गया है और अमोलेड का डिस्पले पैनल दिया गया है और 1 बिलियन कलर कांबिनेशन डिस्प्ले की क्वालिटी बहुत ही अच्छी करने वाले हैं और 144 का रिफ्रेश रेट जो स्क्रोलिंग करते समय और गेमिंग करते समय पूर्ण रूप से मदद करते हैं और एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट और 2000 नाइट का पिक ब्राइटनेस और यह कड़के धूप में बहुत अच्छे विजन प्राप्त करने में मदद करते हैं डिस्प्ले में क्योंकि आप जब धूप में फोन चलाते हैं तो यही मदद करता है और स्क्रीन से बॉडी रेशों 89 परसेंट का और 1216 * 2688 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है और स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए लेटेस्ट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।

ZTE Nubia Z70S Ultra का परफॉर्मेंस
ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 15 प्रदान किया गया है जिसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 एलिट देखने को मिलता है और यह एक बहुत ही एडवांस लेवल का गेमिंग परफॉर्मेंस चिपसेट है, जो खासतौर पर महंगे स्मार्टफोन में इस्तेमाल किए जाते हैं। सीपीयू के रूप में ऑक्टा कोर का इस्तेमाल किया गया है जिसका प्राइमरी क्लॉक 4.32 दिया गया है और सेकेंडरी क्लॉक 3.53 दिया गया है बहुत ही हाई लेवल की इंटरनेट स्पीड पहले और दूसरी सिम में प्राप्त होने वाले हैं।
ZTE Nubia Z70S Ultra का कैमरा और फिंगरप्रिंट
मुख्य कैमरा ट्रिपल कैमरे के सेटअप में देखने को मिलता है और इसका पहला कैमरा तो 50 मेगापिक्सल का प्रदान किया गया है और दूसरा कैमरा 64 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का और स्पेक्ट्रम सेंसर दिया गया है और पैनोरमा फीचर और एचडीआर फीचर और वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 8k और फुल एचडी के सपोर्ट दिया गया है और 4K का सपोर्ट दिया गया है और सेल्फी कैमरा केबल 16 मेगापिक्सल का जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 4K और फुल एचडी के सपोर्ट दिया गया है और फिंगरप्रिंट इसमें अंडर डिस्पले का दिया गया है।
ZTE Nubia Z70S Ultra का बैटरी और कीमत
6600mah का बड़े से बैटरी बैकअप देखने को मिलते हैं जो 80 वाट के वायर चार्ज के साथ में आते हैं और इसकी कीमत 560 यूरो होने वाली है जो इसके फीचर हिसाब से ज्यादा नहीं है और ब्लैक और ऑरेंज कलर में लॉन्च किया जाने वाला है।
Read More:
Motorola Edge 60 Pro | 24 अप्रैल को लांच हुआ तबाही मचाने वाला फोन
Honor GT Pro Launch Update: नया गेमिंग फोन लॉन्च
Ulefone Armor 30 Pro Latest Launch Update: भारत के बाजार में इस फोन में आग लगा दिया अपने फीचर से
Ulefone Armor 30 Pro Latest Launch Update: भारत के बाजार में इस फोन में आग लगा दिया अपने फीचर से